
बताया जाता है कि ‘आनंद एल राय के साथ आयुष्मान की नई फिल्म उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी। यह बिग बजट, मल्टी-जॉनर ड्रामा होगा जिसके ज्यादातर हिस्से की शूटिंग यूएस में होगी। इसमें आयुष्मान बिल्कुल अलग ही अवतार में नजर आएंगे। आयुष्मान फिल्म ‘डॉक्टर जी’ को पूरा करने के बाद इस पर जुटेंगे।’बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन अनिरूद्ध अय्यर गणपति करेंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म होगी।