नई दिल्ली,क्या आपने कभी किसी कंपनी के चेयरमैन को अपनी ही कंपनी की कार खरीदते सुना है. आमतौर पर लोग सोचते हैं कि जिसकी खुद की कार कंपनी हो, उसे अपनी ही कंपनी की गाड़ी खरीदने की जरुरत क्या है. लेकिन महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा के साथ ऐसा नहीं है.हमेशा सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहने वाले आनंद महिन्द्रा ने खुद को महिन्द्रा की नई प्रीमियम लग्जरी एसयूवी गिफ्ट की है। महिन्द्रा इससे पहले TUV300 खुद को गिफ्ट कर चुके हैं.
उन्होंने अपनी इस गाड़ी TUV300 को Grey Host नाम दिया है. यह जानकारी आनंद ने खुद एक ट्वीट कर दी. हालांकि आनंद ने यह भी कहा है कि वह चाहत हैं कि ट्विटर यूजर्स उनकी इस गाड़ी का कोई नाम तय करें. आनंद ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि जिसका दिया हुआ नाम पसंद आएगा उसे महिंद्रा की दो कारें भी दी जाएंगी.
आनंद ने ट्वीट में लिखा है- ‘आखिरकार मुझे Alturas G4 की डिलीवरी मिल गई. मैंने अपनी TUV300 Plus को Grey Host का नाम दिया है. इस खूबसूरत गाड़ी के लिए एक नाम चाहिए. सभी विचारों का स्वागत है. वह शख्स जो अच्छा नाम सुझाएगा उसे महिन्द्रा की दो गाड़ियां मिलेंगी.’