आनंद राय की अगली फिल्म में साथ नजर आयेंगे शाहरुख और दीपिका

sarukh khanनई दिल्ली,  ओम शांति ओम से प्रसिद्ध शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये जोड़ी निर्देशक आनंद राय की अगली फिल्म में एक बार फिर नजर आ सकती है। शाहरुख-दीपिका अभी तक तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं- ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू इयर। तीनों फिल्में बड़ी हिट रह चुकी हैं और अगर सब सही रहा तो दीपिका और शाहरुख आनंद एल राय की अगली फिल्म में दोबारा साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक दीपिका जल्द फिल्म साइन कर सकती हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही खूब चर्चा में है क्योंकि शाहरुख पहली बार एक बौने के रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि राय का कहना है कि ये एक लव स्टोरी होगी जिसमें नाच, गाने के साथ खूब रोमांस होगा। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले फिल्म के लिए कैटरीना को अपरोच किया गया था लेकिन बाद में दीपिका को फाइनल किया गया। दिलचस्प बात ये है कि राय जो इससे पहने कंगना रनौत के साथ दो फिल्म (तन्नु वेड्स मन्नु और उसका सीक्वल) में काम कर चुके हैं वो अब कंगना की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी के साथ काम करने वाले हैं। राय एक ऐसे निर्देशक हैं जो महिला केंद्रित फिल्म बनाते हैं इसी वजह से वो एक्ट्रेस की इच्छा सूची में टॉप पर रहते हैं। हैप्पी भाग जाएगी के ट्रेलर लॉन्च पर जब आनंद से फिल्म और स्टार कास्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं शाहरुख के साथ एक फिल्म बना रहा हूं लेकिन अभी तक फिल्म के लिए कोई एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है। मैं अभी भी स्क्रिप्ट लिख रहा हूं। हैप्पी भाग जाएगी के निर्माता आनंद अभी अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्थ हैं। फिल्म में अभय देओल और डायना पेंटी साथ नजर आएंगे। हैप्पी भाग जाएगी 15 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button