Breaking News

आप को मिला करोड़ों का आयकर नोटिस, केजरीवाल ने कहा ‘बदले की राजनीति की पराकाष्ठा’

नई दिल्ली, आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी को 30 करोड़ रुपये टैक्स का नोटिस जारी किया है। साथ ही पार्टी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी शुरु की है। पार्टी पर टैक्स के साथ-साथ 300 प्रतिशत तक पेनाल्टी भी लग सकती है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप को कर से दी गई छूट को खत्म करने के आयकर विभाग के नोटिस को ‘बदले की राजनीति की पराकाष्ठा’ बताया.

दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म बाजार बनने का है, चीन का इरादा

कांग्रेस ने अंतिम सूची जारी की, दलित- पिछड़े – आदिवासी नेताओं को दिया मौका

आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर प्रतिद्वंद्वी पार्टियों को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेयी ने आयकर विभाग की कार्रवाई को ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा कि पहली बार दस रुपये तक के चंदे को कर के दायरे में रखा गया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत के इतिहास में एक राजनीतिक दल के सभी चंदे को अवैध घोषित कर दिया गया है. इन सबका हिसाब-किताब है और खाते में दिखाया गया है. यह बदले की राजनीति की पराकाष्ठा है.’’

शरद यादव बनायेंगे नई पार्टी, पार्टी गठन की प्रक्रिया शुरू, जानिये पूरा विवरण

दो चरणों के मतदान के रूख से, समाजवादियों का मनोबल ऊंचा, देखिये क्या बोले अखिलेश यादव ?

आयकर विभाग ने यह नोटिस 23 नवंबर को जारी किया है। विभाग अब चुनाव आयोग के पास रिपोर्ट भेजेगा ताकि आयोग इस मामले में जरूरी कार्रवाई कर सके। आप के चंदे में धांधली का यह मामला आकलन वर्ष 2015-16 (वित्त वर्ष 2014-15) से संबंधित है। आयकर विभाग के मुताबिक आम आदमी पार्टी को आकलन वर्ष 2015-16 में कुल 68.44 करोड़ रुपये चंदा मिला लेकिन पार्टी ने इसमें से 30.06 करोड़ रुपये न तो अपने बही-खाते व वेबसाइट पर दिखाए और न चुनाव आयोग को बताए। इसे कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए आयकर विभाग ने आप को मिले पूरे चंदे को पार्टी की आय मानते हुए उसे आयकर देने को कहा है।

मोदी सरकार ने, लालू यादव और जीतनराम मांझी की, जेड प्लस सुरक्षा वापस ली

धमकी के बाद शादी का वेन्यू बदला, लालू यादव ने कहा शुरू से डरपोक रहे हैं मोदी

दरअसल जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29ए के तहत पंजीकृत दलों को 20,000 रुपये से अधिक राशि के चंदे का स्रोतवार ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होता है। आम आदमी पार्टी ने दो बार आयोग को चंदे की रिपोर्ट भेजी लेकिन पूरी रकम का खुलासा नहीं किया।

निकाय चुनाव में भारी गड़बड़ी, आयोग पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप

पतियों के पक्ष मे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला….समाज पर पड़ेगा बड़ा असर…

दरअसल पंजीकृत दलों को आयकर कानून की धारा 13ए के तहत आयकर से छूट प्राप्त है। लेकिन चुनाव आयोग के पास आय की पूरी जानकारी देना जरूरी है। वरना आयकर विभाग इस छूट को वापस ले सकता है। आम आदमी पार्टी ने इसी धारा का हवाला देते हुए आकलन वर्ष 2015-16 में अपनी आमदनी निल दिखाते हुए रिटर्न दाखिल किया।

सत्ता की लालच में एक और पूर्व मंत्री ने छोड़ा मायावती का साथ….

भाजपा शासित नगर निकायों मे, नागरिक सुविधाओं की बदहाली की, अखिलेश यादव ने खोली पोल

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिया बड़ा बयान..

क्यो राहुल गांधी से गले से लिपटकर रोने लगीं ये महिला ,जानिए क्या हैं राज?

मुलायम सिंह के इस रिश्तेदार पर शिवपाल यादव हुए मेहरबान, मांगे वोट

निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस को मिली बड़ी कामयाबी,कई नेता कांग्रेस में शामिल