नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को यहाँ जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कश्मीर के इतिहास में हमने कभी नहीं सुना कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ हो। जब भी हमने जानकारी ली, तो लोगों ने हमेशा यही कहा कि कश्मीर के स्थानीय लोगों का पूरा रोजगार कश्मीर में आने वाले पर्यटकों पर आधारित होता है। वहां एकमात्र उद्योग पर्यटन उद्योग है, जिस पर सभी का रोजगार निर्भर है। यह पहली बार है कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और इतनी बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न राज्यों से आए लोगों की निर्मम हत्या की गई। वे सभी लोग बेकसूर थे। उनको संवेदना देने और उनके परिवारों को यह बताने के लिए कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। हर जाति, हर धर्म का हिंदुस्तानी उनके साथ है।
श्री भारद्वाज ने कहा, “ हम चाहेंगे हैं कि केंद्र सरकार इस आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है। इसलिए वहां की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है। देश की आंतरिक सुरक्षा भी केंद्र सरकार के पास है। 2014 से 2025 तक कोई एक साल ऐसा नहीं बीता जिसमें कोई बड़ा आतंकवादी हमला न हुआ हो। यह केंद्र सरकार की विफलता और खुफिया एजेंसी की असफलता है।”
“आप” के वरिष्ठ नेता व विधायक संजीव झा ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। यह घटना दिल को झकझोरने वाली है। मुझे लगता है कि अब इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है। हम आज न केवल उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि केंद्र सरकार से यह अनुरोध भी कर रहे हैं कि पूरा देश और सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं। सरकार को इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि इस तरह की कायराना हरकत करने वालों की रूह कांप जाए।
आप नेता आदिल खान ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है। पूरा देश इसे लेकर गुस्से में है और बिल्कुल बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। इस घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए आज शाम आम आदमी पार्टी की ओर से जंतर-मंतर पर एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया। हम सभी बहुत दुखी हैं। हम यह मांग करते हैं कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।