Breaking News

आप सांसद संजय सिंह नही हुए पेश, अब सुनवाई 21 फरवरी को

सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर की एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट की अदालत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में गुरुवार को कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। सांसद की अनुपस्थिति का कारण राज्यसभा की कार्यवाही में व्यस्त होना बताया गया। अगली सुनवाई 21 फरवरी को तय हुई हैं।

सुलतानपुर दीवानी न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे के अनुसार यह मामला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को हसनपुर में आयोजित एक जनसभा से जुड़ा है। संजय सिंह सहित 13 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए जनसभा की।

सभी आरोपी पहले ही जमानत पर हैं और अब मामले में आरोप तय किए जाने हैं। आज की सुनवाई में सांसद के अधिवक्ता ने राज्यसभा की कार्यवाही में व्यस्त होने का हवाला देते हुए अनुपस्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 21 फरवरी निर्धारित की है।