आमिर के बाद सलमान के साथ धूम मचायेगी कैटरीना

मुंबई , बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान के साथ धूम मचाती नजर आ सकती है। बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म धूम का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं।

यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म धूम.4 के बारे में चर्चा हो रही है कि फिल्म के लिये सलमान खान और रणवीर सिंह फाइनल हो सकते हैं। अब चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी बन सकती है। ऐसी खबरें हैं कि सलमान ने फिल्म के लिए हामी भर दी है। सलमान. कैटरीना की जोड़ी हमेशा ही सुपरहिट होती है। फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं।

कैटरीना यशराज फिल्म्स की चहेती भी रही हैं। कैटरीना ने धूम.3 में आमिर खान के अपोजिट काम किया था। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट पहले ही फाइनल कर ली हैए और कुछ ही दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर सलमान और आदित्य चोपड़ा के बीच एक साल से बात हो रही है। फिल्म 2020 में रिलीज हो सकती है।

Related Articles

Back to top button