आमिर खान 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बनेंगे मुख्य अतिथि

मुंबई, बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में मुख्य अतिथि बनेंगे।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ने घोषणा की है कि आमिर खान आईएफएफएम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस फेस्टिबल के 16वें एडिशन के मौके पर आमिर खान के भारतीय सिनेमा में उनके अद्भुत योगदान का जश्न मनाते हुए उनकी फिल्मों की खास झलक दिखाई जाएगी, जिसका खास आकर्षण उनकी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर पर आधारित सेशन होगा।
आईएफएफएम 2025 में आमिर खान के आर्टिस्टिक योगदान को सम्मान देने के लिए उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें उनकी सामाजिक रूप से जुड़ी और साहसिक कहानियां दिखाई जाएंगी। इस स्पेशल सेगमेंट में सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग होगी।
आमिर खान ने कहा, “मैं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित और खुश हूं। यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की विविधता और खूबसूरती का जश्न मनाता है। मैं दर्शकों से मिलने, अपने कुछ पसंदीदा काम को शेयर करने और सिनेमा की ताकत को सेलिब्रेट करने वाली बातचीत का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। सितारे ज़मीन पर में हमने एक ऐसी कहानी बताने की कोशिश की है, जो समावेशिता और न्यूरोडाइवर्जेंट लोगों की कहानियों को संवेदनशीलता और दिल से पेश करती है, और मुझे खुशी है कि यह फिल्म इतने लोगों से जुड़ पाई। मैं मेलबर्न में यह जर्नी शेयर करने और उन कहानियों को सामने लाने के लिए उत्साहित हूं, जो सच में मायने रखती हैं।”
16वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 14-24 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।