नयी दिल्ली, आम्रपाली समूह की छह परियोजनाओं के 6050 से अधिक घर खरीदारों की सूची आज उच्चतम न्यायालय में पेश की गई।
समूह के घर खरीदारों के वकील एमएल लाहोटी ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की छह अलग-अलग परियोजनाओं के 6056 होम बॉयर्स की सूची न्यायालय को सौंपी गई है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इन घर खरीदारों के नाम पर उनके फ्लैट की रजिस्ट्री करनी है। इसका आदेश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने गत 26 अगस्त को दिया था।