नई दिल्ली, राज्यसभा चुनाव को लेकर गुटबाजी का सामना कर रही आम आदमी पार्टी ने पार्टी नेता संजय सिंह के साथ नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इनमें नारायण दास गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेट, जबकि सुशील गुप्ता व्यवसायी और समाजसेवी हैं. मंगलवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में इन नामों पर फैसला किया गया.
दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है. माना जा रहा है कि संजय सिंह गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पर्चा भरने की आखिरी तारीख पांच जनवरी है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का बहुमत है, इसलिए उसके उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है.