Breaking News

आम आदमी पार्टी मे चल रहे घमासान को लेकर, योगेन्द्र यादव का बड़ा बयान

चेन्नई,  स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी को डूबता जहाज बताते हुए कहा है कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में सत्ता के लिए नंगा नाच चल रहा है। आप से साल 2015 में अपने और अपने सहकर्मी प्रशांत भूषण की बर्खास्तगी का हवाला देते हुए यादव ने कहा कि तब क्या हुआ था और अब क्या हो रहा है उसमें मूल-भूत अंतर है।

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, दलित छात्र ने रच दिया इतिहास

उन्होंने कहा, मेरी समझ है कि दो साल पहले जो हुआ और अब जो हो रहा है, उसमें मूल-भूत अंतर है। दो साल पहले भी टूट हुई थी, लेकिन वह सिद्धांतों को लेकर भी, आज यह सत्ता को लेकर है। यह सत्ता के लिए नंगा नाच है। उन्होंने कहा, उस झगड़े में सिद्धांतों को पारदर्शी तरीके से खुले में जनता के सामने रखा गया था, लेकिन आज बंद दरवाजों के पीछे तोल-मोल हो रहा है।

जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम 

 योगेन्द्र यादव ने कहा, दो साल पहले आप के सत्ता के शिखर पर रहते हुए सवाल उठा था। आज यह डूबता हुआ जहाज है, जिसे लोग छोड़कर जा रहे हैं। यह नकारात्मक बदलाव है.. एक वक्त जिन लोगों ने बहुत आशाएं लगायी थीं, आज वे छोड़कर जा रहे हैं।

बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू