नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आम बजट एक फरवरी को पेश करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर एतराज जताते हुए आज दोहराया कि यह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेश किया जाना चाहिए क्योंकि सत्तारूढ़ दल को इससे चुनाव में फायदा मिल सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल रिपीट गोहिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आजादी के बाद से ही 28 फरवरी को आम बजट पेश करने की परंपरा रही है लेकिन इस बार मोदी सरकार एक फरवरी को ही बजट पेश कर रही है। चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों उत्तर प्रदेशए उत्तराखंडए पंजाबए गोवा तथा मणिपुर में चार फरवरी से आठ मार्च तक विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है और उनके नतीजे 11 मार्च को आयेंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम को देखते हुए इस दौरान केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह की स्थिति 2012 में भी आयी थी और उसे देखते हुए तब बजट 28 फरवरी की बजाए 12 मार्च को पेश किया गया था।