Breaking News

आम लोगों की समस्याओं को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन

रायबरेली उत्तर प्रदेश के रायबरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) ने आम लोगो की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।

सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज सोमवार को करीब 11:00 बजे सुपर मार्केट से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट रायबरेली में जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। कलक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि किसानों को रवी की फसल की बुवाई में डीएपी, यूरिया खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है किसी भी साधन सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने बताया कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुँच रहा है और किसानों की खतौनी में अंश निर्धारण में भारी अनियमितता कर राजस्वकर्मी उनका शोषण कर रहें है। जिले की अधिकांश सड़कें गड्ढायुक्त होकर क्षतिग्रस्त हैं। जिले में मनरेगा योजना में मज़दूरों को कार्य का भुगतान नहीं हो पा रहा जैसी अनेकों जनसमस्याओं को लेकर जनता परेशान है।
सपा का कहना है कि इन सब समस्याओं के निवारण के लिए समाजवादी पार्टी रायबरेली द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल कों ज्ञापन सौंपा गया है।