आयकर अधिकारी बनकर व्यवसायी से की धोखाधडी ,आरोपी गिरफ्तार
October 26, 2019
ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटी गांव थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यवसायी से आयकर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मोहना निवासी कमल किशोर सोनी की घाटी गांव में एक सराफा दुकान है, जहां 21 अक्टूबर को कुछ बदमाश आयकर अधिकारी बन कर पहुंचे। वहां दस्तावेजों की जांच के बाद आरोपियों ने सराफा व्यवसायी से पांच लाख रुपए मांगे, जिसपर सराफा व्यवसायी ने उन्हें पचास हजार रुपए देकर मामले को रफादफा किया। इसके बाद बदमाश वहां से चले गए। संदेह होने पर सराफा व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस जांच के बाद इस मामले से जुड़े पांच आरोपी आदित्य सोनी, देविका सोनी, जिमी कुकरेचा, भूपेंद्र कुशवाहा और इस्माइल खान को कल गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए आरोपियों में से आदित्य सोनी सराफा व्यवसायी का करीबी रिश्तेदार बताया गया है, जो इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।