आयकर विभाग का रेड टेप कंपनी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी

नोएडा , उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर जिले में आयकर विभाग ने लेदर का बड़ा कारोबार करने वाली कंपनी रेड टेप के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की।

रेड टेप कंपनी का लेदर का बड़ा कारोबार जिसका कारखाना कानपुर में है जहां से विभिन्न वस्तुओं के इस्तेमाल से महंगे जूते चप्पल आदि बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर की जा रही है छापेमारी की कार्रवाई।

रेड टेप द्वारा बनाए जाने वाले अपने महंगे स्टाइलिश सामान की बिक्री से विख्यात रेड टेप ब्रांड कंपनी कभी अपने कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बड़े फिल्मी सितारों को बनाती थी।

काफी लंबे समय से रेड टेप कंपनी जूतों और चप्पलों सहित कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग कर सेल करती थी भारत सहित विदेश में इस कंपनी के हजारों ब्रांच हैं और लाखों इसके ग्राहक भी।

अब इस कंपनी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत कानपुर में आयकर विभाग की टीमों द्वारा एक साथ छापेमारी की जा रही है ।
नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रेड टेप के कम्पनी के ठिकानों सहित चिन्हित विभिन्न जगहों पर कई टीमों द्वारा छापेमारी कर खंगाले जा रहे दस्तावेज।

सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं। जिसमें रेड टेप कंपनी द्वारा पैसों के लेनदेन में की गई हेरा फेरी को लेकर इनकम टैक्स विभाग द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही है छापेमारी की कार्रवाई।

रेड टेप कंपनी से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों निज निवास नोएडा के सेक्टर -44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में चल रही है इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों के पास कंपनी के खिलाफ कुछ ठोस हाथ लगने के बाद ये छापेमरी की गयी। कंपनी द्वारा पैसों के लेनदेन में की गई हेरा फेरी को लेकर की जा रही है छापेमारी की यह कार्रवाई की गयी।

Related Articles

Back to top button