आयकर विभाग ने, 800 करोड़ की विदेशी संपत्ति का लगाया पता
March 25, 2019
बेंगलुरू, आयकर विभाग के कर्नाटक-गोवा क्षेत्र ने करीब 800 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है और तीन मामलों में अभियोजन शुरू कर दिया गया है। विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त (कर्नाटक-गोवा) बी आर बालाकृष्णन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अब तक निदेशालय ने लगभग 800 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है।
काला धन अधिनियम के तहत तीन मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है।” उन्होंने कहा, “दस अन्य मामलों में अभियोजन नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं।”