आरएसएस नेता का बेतुका बयान, रेप हिंसा और नाजायज बच्चों के लिए वैलेंटाइन डे जिम्मेदार

जयपुर, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का कहना है कि ‘पश्चिमी’ संस्कृति का वैलेंटाइन डे बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए जिम्मेदार है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए इंद्रेश ने कहा कि भारत में प्रेम में ‘पवित्रता’ है लेकिन पश्चिमी सभ्यता ने ऐसे उत्सवों के जरिए इसका वाणिज्यीकरण कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में प्रेम पवित्र है। यहां प्रेम राधा-कृष्ण, लैला-मजनू और हीर-रांझा की कहानियों के जरिए बयां किया जाता है लेकिन पश्चिमी संस्कृति में प्रेम का वाणिज्यीकरण है जिसके कारण वैलेंटाइन डे की शुरूआत हुई और जो अब बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए जिम्मेदार है।’’ इंद्रेश ने कहा, ‘‘सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरा विश्व आज ऐसी समस्याओं का सामना कर रहा है।’

Related Articles

Back to top button