आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को जेल से छुड़वाने भाजपा के विधायक पहुंचे

अहमदाबाद, 6 महिने से जेल में बंद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को जेल से छुड़वाने और पटेल समाज को जल्द आरक्षण देने की मांग को लेकर सूरत में  पाटीदार समाज ने एक दिन के धरना का आयोजन हुआ।धरने में खुद hardik_144499690276_650x425_101615054257। हार्दिक पटेल के खिलाफ गुजरात सरकार ने ही राजद्रोह का मामला दर्ज कर रखा है।पटेल आंदोलन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल घिरती नजर आ रही हैं ।

इस धरने का मकसद जल्द से जल्द हार्दिक पटेल को जेल से छुड़वाने का है। पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस औऱ राज्य सरकार के खिलाफ बोलने के लिए हार्दिक पटेल के खिलाफ केस दर्ज है। इसमें राज्यभर के कई पटेल नेता पहुंचे औऱ एक दिन के सांकेतिक धरने औऱ उपवास में शिरकत की। राज्य की आनंदीबेन पटेल के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार हार्दिक पटेल की जमानत का कोर्ट में विरोध कर रही है और उसे छुड़वाने के लिए हो रहे धरने में खुद भाजपा के कुछ विधायक पहुंचे।भाजपा के सूरत से विधायक कुमार कानाणी और प्रफुल्ल पानसेरिया ने शिरकत की, भाजपा की सूरत शहर की मेयर अस्मिता शिरोया भी समर्थन देने पहुंची।

 

Related Articles

Back to top button