राजस्थान मंे भरतपुर एवं ध्ाौलपुर के जाट समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर आगामी 25 दिसंबर को हुंकार सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध्ा मंे भरतपुर जिले मंे वैर के नौहरदा गांव मंे कल रात महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमंे जाट आरक्षण समिति के संरक्षक एवं कुम्हेर डीग विध्ाायक विश्वेन्द्र सिंह एवं अन्य नेताओं ने आरक्षण का हक लेने के लिए समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। महापंचायत मंे ऐलान किया गया कि आरक्षण के लिए आगामी 25 दिसंबर को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर एक हुंकार सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमंे लाखांे की संख्या मंे जाट समाज के लोग इकट्ठा होकर सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे।
विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि भरतपुर-ध्ाौलपुर के जाट अपने हक को लेकर रहंेगे। इसके लिए वह पहले इसकी मांग संवैध्ाानिक तरीके से करंेगे और आरक्षण नहीं मिलने पर जाट किसी भी स्तर की लड़ाई लड़ने को तैयार हंै। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कंेद्र और राज्य मंे जाटांे को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) मंे आरक्षण दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने उसे खत्म कर दिया जो जाटांे के साथ कुठाराघात है। इस अवसर पर जाटांे को आरक्षण के समर्थन मंे वैर विध्ाायक भजन लाल जाटव तथा अन्य वर्ग के कई लोग मौजूद थे।