पटना , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुये कहा कि आरक्षण पर नजर गड़ाने वालों के खिलाफ सामाजिक एकरूपता और एकजुटता बनी रहनी चाहिए।
नीतीश कुमार ने यहां पूर्व मंत्री रामलखन सिंह यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि अभी जिनके हाथों में शक्ति है उनकी निगाह आरक्षण पर है। इन ताकतों के खिलाफ सामाजिक एकरूपता एवं एकजुटता कायम रहना बेहद जरूरी है ताकि दलितों, पिछड़ों और जनजाति समुदाय को प्राप्त अधिकार पर कोई आघात न हो सके। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने की कोशिश नहीं होनी चाहिये बल्कि सौहार्द्र एवं प्रेम बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से समाजिक परिवर्तन हुआ है। शराबबंदी लागू हुयी तो गरीब परिवारों में शांति आयी है और राज्य में एक नये सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद पड़ी है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रखते हुये आगे बढ़ने के प्रयास में ही प्रतिबद्धता के अनुरूप काम किया जा सकेगा।