मुंबई , रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के भी पद छोड़ने की खबर से केन्द्रीय बैंक के प्रवक्ता ने इनकार किया है। प्रवक्ता ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि श्री आचार्य ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही उन्होंने ऐसी इच्छा व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि श्री आचार्य ने ही केन्द्रीय बैंक में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ने की बात कही थी। इसके बाद केन्द्रीय बैंक और सरकार में तनाव बढ़ने की खबर आने लगी थी। गत 19 नवंबर को रिजर्व बैंक के केन्द्रीय बोर्ड की बैठक में ही पटेल के इस्तीफा देने की चर्चा थीए लेकिन उस दिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था।