आरबीआई की व्यवस्था नाकाफी, बैंकों पर उमड़ी भीड़

bank1नई दिल्ली, आरबीआई ने नोटबंदी के बाद महीने की पहली तारीख के मद्देनजर बैंक खाताधारकों की सहूलियतों के मद्देनजर कई उपाय किये हैं। इसके बावजूद सैलरी और पेंशन निकालने वालों की भारी भीड़ सभी बैंकों पर देखी जा रही है। महीने के पहले दिन बैंकों और एटीएम में सभी जगहों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही है। सैलरी आने के बाद कैश की डिमांड बढ़ने को लेकर देश के तमाम बैंकों ने इस समय के लिए अपनी तरफ से बेहतर व्यवस्था की है। इसके तहत बैंकों और एटीएम में खुले के संकट को दूर करने के लिए 500 के नए नोटों की सप्लाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

पिछले दो दिनों से आरबीआई की ओर से इस बारे में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा था। बैंकों की जिन ब्रांचों में सैलरी और पेंशन अकाउंट हैं, वहां 20 से 30 फीसदी तक ज्यादा पैसा सप्लाई किया गया है। सैलरी आने के बाद लोग बैंकों और एटीएम से निकासी के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं। इसके मद्देनजर कैश सप्लाई को तेज किया गया है। जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं हैं उनके नए खाते खोलने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button