Breaking News

आरबीआई के नीतिगत निर्णय से पहले बाजार ने लगाई छलांग

मुंबई , रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में निवेशकों के नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने की उम्मीद में आईटी, सीडी, वित्तीय सेवाएं, यूटिलिटीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत तेरह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत पिछले लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर शेयर बाजार ने आज ऊंची छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350.81 अंक उछलकर 74,227.63 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.00 अंक की बढ़त लेकर 22,514.65 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में बिकवाली हुई लेकिन छोटी कंपनियों के शेयर मजबूत रहे। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.11 प्रतिशत फिसलकर 40,625.41 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,803.97 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3947 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2451 में लिवाली जबकि 1397 में बिकवाली हुई वहीं 99 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 13 समूहों के शेयर मजबूत रहे। इस दौरान सीडी 0.68, वित्तीय सेवाएं 0.69, हेल्थकेयर 0.14, इंडस्ट्रियल्स 0.26, आईटी 0.93, यूटिलिटीज 0.78, ऑटो 0.25, बैंकिंग 0.57, कैपिटल गुड्स 0.17, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.85, धातु 0.05, पावर 0.38 और टेक समूह के शेयर 0.47 प्रतिशत उछल गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41, जर्मनी का डैक्स 0.01 जापान का निक्केई 0.81 दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.29 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत टूट गया।