Breaking News

आरबीआई ने बढ़ाई टीएलटीआरओ स्कीम की अवधि

मुंबई , रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने लिक्विडिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस (टीएलटीआरओ) स्कीम की अवधि को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है। आरबीआई ने बुधवार को यह घोषणा की।

आरबीआई ने इस स्कीम की घोषणा पिछले वर्ष 09 अक्टूबर को की थी और इसकी अवधि 31 मार्च तक तय की गई थी। यह स्कीम अब 30 सितम्बर तक जारी रहेगी। आरबीआई ने दरअसल बैंक सहित कई सेक्टर को लिक्विडिटी के मामले में मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की इस स्कीम का एलान 9 अक्टूबर, 2020 को किया गया था और फिर इसको 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया था।

इस स्कीम के तहत 21 अक्टूबर 2020 को घोषित पांच क्षेत्रों के अलावा कामथ समिति द्वारा चिन्हित किये गए 26 क्षेत्रों को भी पिछले वर्ष चार दिसंबर को टीएलटीआरओ स्कीम में जोड़ा गया था तथा इस वर्ष 05 फरवरी को टीएलटीआरओ स्कीम के तहत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी वाले बेंकों को भी ऋण दिया गया था।

टारगेटेड लॉन्‍ग टर्म रेपो ऑपेरशन (टीएलटीआरओ) स्कीम के जरिये मिले फंड का इस्‍तेमाल बैंक इन सेक्‍टरों की कंपनियों को लोन देने का दायरा बढ़ाने में भी कर सकते हैं।