नई दिल्ली , आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में बरी कर दिए गए गए राजेश और नुपुर तलवार आज गाजियाबाद की डासना जेल से बाहर आ गए. सीबीआई अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद राजेश और नुपुर 2013 से डासना जेल में बंद थे.
हालांकि राजेश और नुपुर तलवार हर 15 दिनों के अंतर में गाजियाबाद की डासना जेल जाकर उन मरीजों को देखेंगे जो दांत की समस्या से पीड़ित हैं. इससे पहले राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार, उनके वकील मनोज सिसोदिया और तनवीर अहमद मीर डासना जेल पहुंचे थे.
गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस केस में दोनों को बड़ी राहत दी थी। सीबीआइ कोर्ट द्वारा दी गई उम्रकैद की सजा के खिलाफ दायर पिटीशन पर फैसला सुनाते हुए हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया था।
कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तलवार दंपती डासना जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा हुए। डासना जेल के बाहर सुरक्षा की पुख्ता व्यवसथा की गई थी। हाई प्रोफाइल मामला होने व जेल के बाहर एकत्र होने वाली भीड़ के मद्देनजर जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। जेल प्रशासन ने पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की।