टूर्नामेंट में तीनों सेनाओं की कुल चार टीमों के 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। थल सेना की दो, जबकि नौसेना तथा वायु सेना की एक-एक टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन चार अप्रैल एयर कमांडर ए चतुर्वेदी ने किया था, जबकि गुरुवार को हुए समापन समारोह में बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एएफ स्टेशन पालम एयर कमांडर एस एस रेहल बताैर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यह जानकर खुशी जाहिर की कि कई प्रतिभागियों ने प्रो-कबड्डी लीग के मंच पर अपनी छाप छोड़ी है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आगे भी कड़ी मेहनत जारी रखने और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपनी सेवा और देश का नाम रोशन करने का प्रयास करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी राम मेहर सिंह और द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कबड्डी के खेल को लोकप्रिय बनाने में सेनाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेना से देश को कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिले हैं, जिनमें हवलदार नवीन कुमार, हवलदार विकास जगलान, भारतीय वायुसेना के सार्जेंट अजय कुमार, भारतीय नौसेना के चीफपेटी ऑफिसर सुरजीत सिंह नरवाल, भरत नरेश तथा हवलदार जयदीप शर्मा शामिल हैं।