Breaking News

आलिया को लेडी अमिताभ मानते हैं रणबीर कपूर

मुंबई,  बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को लेडी अमिताभ मानते हैं। रणबीर इन दिनों आलिया की तारीफों के पुल बांधने में भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं। रणबीर ने पहले तो आलिया की फिल्मों और अभिनय की तारीफ की फिर, यहां तक कह दिया कि ये बॉलीवुड की लेडी अमिताभ बच्चन है।

रणबीर से जब आलिया के बेहतरीन अभिनय के बारे पूछा गया में तो उन्होंने कहा कि उन्हें आलिया की हाईवे बहुत पसंद है। इस फिल्म में आलिया ने उम्दा काम किया है। उन्होंने कहा,मैं तो कहता हूं कि आलिया बॉलीवुड की लेडी अमिताभ बच्चन है। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की आने वाली सुपर हीरो फिल्म ड्रैगन में साथ नत्रर आने वाले है।