मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपना नया प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन खोला है।
आलिया भट्ट ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। आलिया कई साल से अपना एक खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती थीं। आलिया ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की है। आलिया भट्ट के इस प्रोडक्शन हाउस का नाम इटरनल सनशाइन है, जिसके लिए आलिया ने मुंबई में एक बहुत बड़ा दफ्तर भी लिया है।
आलिया अब खुद प्रोड्यूसर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। आलिया फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सुर्खियों में हैं।