आलिया भट्ट पूरा करना चाहती हैं अपना ये सपना

मुंबई, बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री आलिया भट्ठ फिल्म निर्माता बनना चाहती है। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। आलिया भट्ठ ने बताया है कि वह वह नए टैलेंट को सपोर्ट करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा फिल्म में एक्टिंग नहीं हो सकती।

आलिया ने कहा, “ यदि मैं एक निर्माता बनूंगी, तो मुझे प्रॉफिट का एक हिस्सा मिलेगा, जो मेरे लिए काफी बड़ी बात होगी। मेरे लिए ये केवल पैसा नहीं है। ये उस बारे में है, जब मैं करीब 10 सालों में एक निश्चित मुकाम पर पहुंच जाउंगी। जहां मुझे लगता है कि मैं नए टैलेंट को सपोर्ट करने के लिए एक अच्छी पोजीशन पर होउंगी। ”

आलिया ने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि मैं उन लोगों में से एक क्यों नहीं हो सकती हूं, जो एक क्रिएटिव पोजीशन प्रोसेस का हिस्सा हैं। क्रिएटिव रूप से एक प्रोजेक्ट को एक साथ रखना, डायरेक्टर या राइटर का हाथ पकड़ना होता है। हमेशा फिल्म में एक्टिंग नहीं हो सकती है, यह कुछ ऐसा है जो मैं करना चाहती हूं। यदि आप मुझसे अगले 10 साल की प्लानिंग के बारे में पूछते हैं, तो उसमें मेरा प्रोडक्शन हाउस बन रहा है।”

Related Articles

Back to top button