लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का आलू खरीदने के सम्बन्ध में उन्हें आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
प्रदेश के उद्यान विभाग के निदेशकए एसण्पी0 जोशी ने आज बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न जिलों में स्थापित आलू क्रय केन्द्रों पर होने वाली किसी भी समस्या एवं जानकारी के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है । जिसकी दूरभाष संख्या 0522-4004438 अथवा ई-मेल आईडी पर सूचित किया जा सकता है। कंट्रोल रूम प्रातः 9ः30 से रात्रि 08ः00 बजे तक निरंतर खुला रहेगा। जोशी ने बताया कि इसके अलावा इस योजना के सम्बन्ध में अन्य किसी जानकारी के लिए उप निदेशक आलू धमेन्द्र नाथ पाण्डेय से उनके मोबाइल नं0.9453419569 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।