आवश्यक वस्तुओं की कीमतों- उपलब्धता की हुई समीक्षा, जमाखोरी के विरुद्ध अभियान के निर्देश

नई दिल्ली, केंद्रीय सचिव पी के सिन्हा ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में त्योहारों के अवसर पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और उनकी उपलब्धता की समीक्षा की।
इस बैठक में उपभोक्ता मामले, कृषि, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, वाणिज्य और व्यय जैसे विभागों के सचिवों और अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए कदमों से अधिकांश दालों के दाम बढ़ना रुक गए। केंद्रीय सचिव ने उपभोगता मामलों के विभाग को निर्देश दिया कि वह आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठायें। उन्होंने कहा चने की दाल और अन्य दालों और मसालों की बिक्री डाक खाने द्वारा की जाये। अधिकारियों को स्टॉक सीमा लागू करने और जमाखोरी के विरुध्द अभियान के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में बफर स्टॉक से राज्य सरकारों को दालों के वितरण की भी समीक्षा की गयी।





