आशा ने ‘लिटिल चैंप्स’ के प्रतियोगियों को 25-25 हजार रुपये दिए

मुंबई, सिंगिंग रियलिटी शो ‘अमूल सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन-6’ में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंची गायिका आशा भोसले इस शो के प्रतियोगी जसू खान और अदनान हुसैन की आर्थिक मदद की। आशा इन दोनों की कहानी सुनने के बाद इतनी भावुक हो गई कि उन्होंने उन्हें 25-25 रुपए ईनाम में दिए।

जसू के पिता को शराब पीने की लत है और महज 13 वर्ष की उम्र में ही उसे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। जसू ने शादी और पार्टियों में गाने गाकर अपने घर का गुजारा किया और घर के बिल चुकाए। दूसरी तरफ अदनान का परिवार काफी मेहनत करता है ताकि वह अच्छे से गाना सीख सके। भोसले ने कहा, ‘बचपन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और आने वाले सालों की नींव तैयार करता है।

हर किसी को यह मौका मिलना चाहिए कि वह अपना बचपन बिना किसी चिंता की जिए क्योंकि बचपन के यह अनमोल पल कभी लौटकर नहीं आते।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘इन बच्चों की यात्रा को बढ़ावा मिले इसलिए मैं इन दोनों बच्चों को 25-25 हजार रुपए देना चाहती हूं।’ यह एपिसोड इस सप्ताह टेलीविजन चैनल जी टीवी पर शनिवार रात को प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button