गोरखपुर, अपनी मांगों के पूरा न होने से नाराज आशा बहुओं ने जिले की सीएचसी-पीएचसी पर ताला जड़कर पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार किया। आशाओं द्वारा उठाये गए इस कदम से पल्स-पोलियो का राष्ट्रीय कार्यक्रम अभियान बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
गोरखपुर मंडल के चारों जिलों में 12 लाख से अधिक नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की दी जाती है। यह काम जिले के सीएचसी-पीएचसी केंद्रों के अलावा गांवों के निर्धारित स्थानों पर भी होता है। यहां आशाओं के सहयोग से नवजात शिशुओं को दवा पिलाई जाती है। गौरतलब है की आशा बहुएं ही नवजातों को केंद्रों तक पहुंचने जानकारियां गांवो में प्रचारित प्रसारित करतीं हैं। इसलिए रविवार को हुए इस बहिष्कार और तालाबंदी से गोरखपुर के तीन लाख नौनिहालों समेत मंडल के तकरीबन 12 लाख नवजात पल्स-पोलियो ड्राप से वंचित हो सकते हैं। आशा बहुएं मानदेय बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर आठ सितम्बर से आंदोलित हैं।