आसमान से बरसे अंगार,धूल भरी आंधी के आसार

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य क्षेत्रों में झुलसा देने वाली गर्मी और लू से बेहाल लोगों को धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी फौरी राहत दिला सकती है।

मौसम विभाग से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है जबकि अगले 48 घंटे में लगभग समूचे राज्य में आंधी और बारिश की संभावना है।

विभाग के सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़,मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,आगरा,फिरोजाबाद,इटावा,औरैया,मुरादाबाद,रामपुर ,बरेली, पीलीभीत,जालौन,झांसी और आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी का अनुमान है।

उन्होने बताया कि फर्रूखाबाद,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा,जालौन,झांसी और आसपास के क्षेत्र मंगलवार को हीट वेब की चपेट में रहे। राज्य के अधिसंख्य इलाकों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के अधिक रिकार्ड किया गया है।

झुलसा देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों के चलते बाजार और माल में सारा दिन सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी से बचने के लिये लोग देर शाम ही खरीददारी के लिये बाहर निकल रहे हैं। गर्मी से बचाव के लिये लोग सिर से पांव तक खुद को ढकने को मजबूर हैं। शीतल पेय की दुकानों में हालांकि बहार का आलम है।

चिकित्सकों की सलाह है कि बुजुर्ग,बच्चे और बीमार दिन में 11 बजे से शाम पांच बजे तक घरों पर ही रहें और पेय पदार्थो का अत्यधिक सेवन करें। घर से बाहर निकलते समय पेट खाली न रखें और दही,छाछ,लस्सी,नीबूं पानी का सेवन करते रहें।

Related Articles

Back to top button