नई दिल्ली, जर्मन लग्जरी कार विनिर्माता आॅडी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्यू3 का पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 32.20 लाख रुपए होगी। भारत में यह ऑडी का इस साल का चौथा लॉन्च है, इससे पहले कंपनी ने यहां ए4 डीजल, ए3 कैब्रियोलेट का अपडेटेड वर्जन और नई क्यू3 एसयूवी (डीजल) को लॉन्च किया था।
नई ऑडी क्यू3 में 1.4 टीएफएसआई फ्रंट व्हील ड्राइव इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 150 हॉर्स पावर की शक्ति देता है। इसमें 6 स्पीड एस ट्रोनिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 8.9 सेकेंड में इस कार की स्पीड 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा पर पहुंच सकती है। कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। क्यू3 में एलईडी हैडलाइट्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 17 इंच के अलॉय व्हील और पैनारोमिक सनरूफ दी गई है। केबिन में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, एलईडी इंटीरियर लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, हिल स्टार्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, कलर्ड ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल और छह एयरबैग दिए गए हैं। क्यू3 रेंज में आया यह वर्जन सबसे अफोर्डेबल है, क्यू3 के दूसरे वेरिएंट 2.0 टीडीआई फ्रंट व्हील ड्राइव की कीमत 34.2 लाख रुपए और 2.0 टीडीआई क्वाट्रो की कीमत 37.2 लाख रुपए है। भारत में ऑडी की अगली नई पेशकश अपडेट ए3 सेडान होगी, जिसे 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।