Breaking News

इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान

अबू धाबी, राेमांचक तरीके से मौजूदा टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें बुधवार को यहां अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच शाम 7.30 बजे टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।

दोनों टीमों के टूर्नामेंट के अब तक के सफर की तरह यह मैच भी रोमांचक होगा। इंग्लैंड को हालांकि न्यूजीलैंड से सावधान रहना होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड इस मैच में इंग्लैंड से 2019 विश्व कप (वनडे) के फाइनल और 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगा। दरअसल 2019 के विश्व कप का फाइनल मैच ड्रॉ होने के बाद विजेता चुनने के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ था, लेकिन यह भी ड्रॉ रहा था और फिर बाउंड्री की संख्या के लिहाज से इंग्लैंड विश्व कप खिताब जीत गया था। इसके अलावा टी-20 विश्व कप के 2016 संस्करण के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अच्छे फॉर्म दिख रही है और दोनों चार-चार लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इंग्लैंड ने जहां ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और बंगलादेश जैसी अच्छी टीमों को हराया है, वहीं न्यूजीलैंड विश्व कप के प्रमुख दावेदारों में से एक माने जा रहे भारत सहित अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमों को हरा कर आया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हालांकि क्रमश: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल दक्षिण अफ्रीका तो टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, लेकिन पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और वह काफी मजबूत लग रही है।

दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहद अच्छी लग रही है। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन शानदार फॉर्म में हैं, जबकि क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मोईन अली और मार्क वुड अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जेसन रॉय पिंडली की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में जेम्स विंस को लिया गया है, जो लियाम डॉसन के साथ पहले से एक रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी टीम के द्वारा स्वीकृत भी किया गया था।

उधर न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्तिल ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभाला हुआ है। डैरिल मिचेल भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। मध्यक्रम में कप्तान केन विलियम्सन डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में अनुभवी एवं सीनियर गेंदबाज टिम साउदी, ईश सोढी और ट्रेंट बोल्ट घातक गेंदबाजी कर रहे हैं।

रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 21 बार आमने-सामने आई हैं और इंग्लैंड का दबदबा रहा है। इंग्लैंड ने 13 बार न्यूजीलैंड को हराया है, जबकि न्यूजीलैंड सात मैच जीत पाया है और एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 सीरीज नवंबर 2019 में हुई थी, जो इंग्लैंड ने 3-2 से जीती थी। टी-20 विश्व कप का जिक्र करें तो इसमें भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने विश्व कप में तीन, जबकि न्यूजीलैंड ने दो मैच जीते हैं। 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था।