इंजमाम ने फिका से पाकिस्तान में सुरक्षा हालात की समीक्षा को कहा

injimamइस्लामाबाद,  पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघ से पाकिस्तान में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सुरक्षा हालात का जायजा लेने को कहा है ताकि यह तय किया जा सके कि यहां खेलना महफूज है या नहीं। इंजमाम ने इस्लामाबाद में मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि वे यहां आएंगे तो उन्हें खुद ही पता चल जाएगा कि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात काफी बेहतर हुए हैं और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के लिए सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 2009 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, फिका को समझना चाहिए कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगर लाहौर में पीएसएल फाइनल के आयोजन की सोच रहा है या वेस्टइंडीज को कुछ मैच खेलने का न्यौता दे रहा है तो यह सरकार की मंजूरी के बाद ही हो रहा है।

Related Articles

Back to top button