Breaking News

इंटीरियर का अहम हिस्सा बन चुकी हैं घड़ियां….

 

watch आजकल मार्केट में घड़ियों के एक से एक डिजाइन घड़ियां उपलब्ध हैं। खूबसूरत घडियां हमारे घर के डेकोर और इंटीरियर का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। हर तरह के डिजाइन में मौजूद घडियों से आप भी सजा सकती हैं अपना सपनों का आशियाना। आप अपने घर के इंटीरियर के हिसाब से इन गाड़ियों को सजा सकती हैं जैसे-ड्राइंग रूम, कार्नर टेबल आदि मॉडर्न लुक वाला है तो किसी कॉर्नरटेबल या शो केस में डिजाइनर टेबलक्लॉक रखें।

  • अगर आपको इटैलियन या विक्टोरियन स्टाइल पसंद है तो उसके हिसाब से दीवार पर विक्टोरियन शैली वाली घडी सजाएं।
  • वास्तु के हिसाब से यदि आप अपने घर का इंटीरियर स्टाइल पसंद है तो हमेशा ध्यान रखें कि घडी को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न लगाएं।
  • बातों रखें ध्यान ध्यान रखें कि दीवार पर लगी घड़ी बंद या खराब न टांगे। कई लोग डिजाइनर घडियों को बतौर सजावट के तौर पर बंद भी टांग रखते हैं। ऐसा न करें, उन्हें ठी करवाएं या हटा दें।
  • कभी भी घड़ी का शीशा टूटा या चटक हुआ नहीं होना चाहिए। वक्त मिलते ही घडी की सफाई करते रहें।
  • घर में सभी घडियों को चालू हालत में रखें। बैटरी खत्म होते ही नई बैटरी डाल दें।