इंडियन ओपन की चमक बढ़ाएंगे विदेशी सितारे

नई दिल्ली, विश्व में छठे नंबर के दमित्रिज ओटचारोव और विश्व रैंकिंग में नंबर-8 पर काबिज बेलारूस के व्लादीमिर सैमसोनोव अगले महीने यहां होने वाले इंडियन ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे। महिलाओं के वर्ग में विश्व में 14वें नंबर की हांगकांग की दू होई केम और उनकी हमवतन विश्व नम्बर-19 चिंग ली हो अगुआई करेंगी। इंडियन ओपन सेमेस्टर-2017 आईटीटीएफ विश्व टूर का हिस्सा है।
भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के सहयोग से 11इवन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इसका आयोजन कर रही है। 11इवन स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन विता दानी ने कहा, हम सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ वल्र्ड टूर को भारत में लाकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य भारत में टेबल टेनिस को बढ़ावा देना है। 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अनुभवी अचंता शरत कमल और सौम्यजीत घोष पुरुष वर्ग में जबकि मनिका बत्रा और मौमा दास महिला वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।