इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-10 का लोगो जारी

logoनई दिल्ली,  इंडियन प्रीमियर लीग  के 10वें संस्करण के लिए विशेष लोगो जारी किया गया है जो दुनिया में चर्चित हो चुके इस ट्वंटी 20 क्रिकेट टूर्नामैंट के 10 वर्षों के सुनहरे सफर की झलक दिखाता है। आईपीएल के 2017 संस्करण के साथ ही यह टूर्नामेंट अपने 10 वर्ष भी पूरे कर लेगा। उतार चढ़ाव देखने के बावजूद ट्वंटी 20 लीग ने नई ऊंचाइयों को छूआ है जिसमें दुनियाभर के दिग्गज और नए खिलाड़ी खेलने का सपना देखते हैं।

आईपीएल के नए लोगो में इसके सफर को दिखाया गया है जिसमें 10 अक्षर के अंदर एक बल्लेबाज को खेलते हुये दिखाया गया है। 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहे टूर्नामैंट से पूर्व इसकी ट्राफी विभिन्न शहरों से होकर गुकारेगी और प्रशंसकों को अपने साथ जोड़ेगी। इसके अलावा इस बार भी दर्शकों के लिए फैन पार्क की व्यवस्था होगी। देश के 38 शहरों में फैन पार्क की व्यवस्था होगी जहां उन्हें स्टेडियम में मैच देखने जैसा मजा आएगा।

Related Articles

Back to top button