नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं को चुनाव संबंधी खामियों को लेकर मिलने से इनकार करता है और उसका यह रवैया लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि आयोग का गठबंधन के नेताओं को वीवीपैट्स को बेहतर बनाने के लिए बार-बार मिलने का आग्रह करने की बावजूद समय न देना अन्याय है।
श्री रमेश ने कहा “भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अफ़सोस की बात है कि यह स्वतंत्र संस्था इंडिया गठबंधन की पार्टियों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर रही है जो केवल मतदाताओं के द्वारा वोट डालने के बाद तुरंत बनने वाले वीवीपैट्स के बेहतर उपयोग को लेकर अपनी बात रखना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा , “वीवीपैट्स और कुछ नहीं बल्कि वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार इंकार किया जाना अन्याय है जो हमारे लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। मतदाता के यह वेरिफाई करने का अधिकार कि उनका वोट सही ढंग से रिकार्ड किया गया है।”