Breaking News

इंडिया गेट का नाम ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने केंद्र सरकार से राजधानी के मशहूर इंडिया गेट का नाम बदल कर ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग की है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि जिस तरह राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया गया, उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की जरूरत है।

श्री सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा, “आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की बड़ी भावना है। आपके कार्यकाल में मुगल आंक्रांता और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है। आपने गुलामी के दाग को धोया है। इससे पूरे भारत में खुशी का माहौल है।”

उन्होंने लिखा, “आपके कार्यकाल में मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया गया, उसी तर्ज पर इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाए। जिस तरह आपने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया, उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की आवश्यकता है।”

श्री सिद्दीकी ने लिखा कि इंडिया गेट को भारत माता द्वार करना उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।