जकार्ता, इंडोनेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 672 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31186 हो गयी जबकि 50 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1851 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अचमद युरिआंतो ने रविवार को इस आशय की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस दौरान 591 और मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10498 हो गयी है।
द्वीपसमूह वाले इस देश के सभी 34 प्रांतों में कोरोना फैल चुका है। देश के आठ प्रांतों ऐश, उत्तर सुमात्रा, रियाउ, बेंगकुलु, जांबी, मध्य कालीमंतन, पश्चिम कालीमंतन और पूर्वी नुसा तेंगारा में रविवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।