इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 37 हुयी

जकार्ता,  इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक स्कूल की इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी है।

क्षेत्रीय बचाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वी जावा खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख नानंग सिगित ने कहा कि तलाश एवं बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि पीड़ित मलबे में दबे हुए थे। लगभग 25 लोग लापता हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

गौरतलब है कि सिदोअर्जो जिले में बहुमंजिला अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल का एक हिस्सा सोमवार को अनधिकृत नवीनीकरण के दौरान ढह गया, जिसमें दर्जनों छात्र फंस गए।

बचावकर्मियों ने गुरुवार को जीवन के कोई और संकेत न मिलने पर भारी मशीनरी तैनात की। इससे पहले, वे मुख्य रूप से व्यगित रूप से उत्खनन कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि भारी उपकरण हादसे का कारण बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button