जकार्ता, इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत असेह में सोमवार सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन यह सुनामी नहीं बन पाया।
देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार रविवार सुबह 05:30 बजे आया , जिसका केंद्र आचे सिंगकिल जिले से 47 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित था और समुद्र के नीचे 23 किमी की गहराई में था।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप में सुनामी लाने जितनी क्षमता नहीं थी।