इंदौर में कोरोना के 157 नए मामले, एक की मौत

इंदौर,  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 157 नए संक्रमित सामने के अलावा एक रोगी की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार को जांचे गए 2560 सेम्पल समेत अब तक कुल 850614 संदेहियों की जांच हो चुका है। इसमें से 61043 संक्रमित सामने आ चुके है।

मार्च 2020 से शुरू हुए इस सिलसिले के दौरान अब तक कुल 58808 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। इस दौरान कुल 937 संक्रमित उपचार के दौरान दमतोड़ चुके है। जिले में एक्टिव केस 1298 बताये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button