इंदौर में रिकॉर्ड 737 कोरोना के नए मामले, दो की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 737 रिकॉर्ड नए मामले एक ही दिन में सामने आने के अलावा यहां दो संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई है। फलस्वरूप सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 5209 तक जा पहुंची है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस सैत्या ने बताया कि शनिवार को 4727 सैंपल की जांच में 15.59 की औसत संक्रमण दर से 737 संक्रमित सामने आए हैं। शनिवार को 301 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया। कल 3291 आरटीपीसीआर और 1022 रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए संदेहियों के सैंपल भी एकत्र किए गए है। इनकी जांच कर रिपोर्ट आज घोषित किए जा सकते हैं।

जिले में अब तक 9,45,012 संदेहियों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें सामने आए 72,436 संक्रमितों में से 66,256 कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे। कुल 971 संक्रमितों की मौत उपचार के दौरान दर्ज की गई है। जिले में अब तक के कोरोना काल की औसत संक्रमण दर 7.66, स्वस्थ होने वालों की दर 91.46 और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button