इंसेफेलाइटिस से निपटने के लिये 500 बिस्तरों का वार्ड खोले जाने तथा इन्सेफ

गोरखपुर, इन्सेफलाइटिस से निपटने के लिये 500 बिस्तरों का वार्ड खोले जाने तथा इन्सेफलाइटिस के आंकड़ों में पारदर्शिता बरते जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद ने  जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा ।

सांसद निषाद और जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं का एक समूह जुलूस के रूप में बीआरडी मेडिकल कालेज से कमिश्नर कार्यालय तक गया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। अपनी मांगों के बारे में सांसद ने कहा कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार द्वारा शुरू करवाये गये 500 बिस्तरों वाले इन्सेफलाइटिस वार्ड का लगभग 98 प्रतिशत निर्माण काम पूरा हो चुका है लेकिन वर्तमान सरकार उस वार्ड को खुलवाने के बजाय नये इन्सेफलाइटिस वार्ड का निर्माण कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पहले से निर्मित वार्ड को जल्द से जल्द खोला जाये ताकि इलाके के रोगियों को उसका लाभ मिल सके।
सपा कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन केक काटकर मनाया।

Related Articles

Back to top button