इंस्पायर अवार्ड योजना में उप्र पहले स्थान पर, 2.80 लाख से अधिक हुए नामांकन

लखनऊ, बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत नवाचार और विज्ञान की दिशा में उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इंस्पायर-मानक योजना के अंतर्गत प्रदेश ने 280747 नामांकन कराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह अब तक का रिकॉर्ड नामांकन है।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेन्द्र देव ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे देश में सर्वाधिक है। पिछले वर्ष (2024-25) प्रदेश से 210347 नामांकन हुए थे, यानी इस बार 70400 अधिक नामांकन दर्ज हुए।

संयुक्त शिक्षा निदेशक और योजना के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि देश के शीर्ष 50 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 21 जनपदों ने स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष यह संख्या केवल 12 थी। इनमें प्रमुख रूप से प्रयागराज (6929), लखनऊ (6721), हरदोई (6689), जौनपुर (5930) और लखीमपुर खीरी (5693) समेत 21 जिले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान ने 141142 नामांकन के साथ दूसरा स्थान और कर्नाटक ने 101656 नामांकन के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूपी ने राजस्थान से 139605 और कर्नाटक से 179091 अधिक नामांकन कराते हुए शीर्ष पायदान पर परचम लहराया है।

गौरतलब है कि इंस्पायर-मानक योजना का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, रचनात्मक सोच और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक आवश्यकताओं का समाधान करने की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Back to top button