इज्जत की खातिर पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या…

मुजफ्फरनगर,  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 23 वर्षीय युवती की उसके पिता और भाई ने कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी।

शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने  बताया कि 23 मार्च को युवती का शव खेत में मिला। इसके बाद उसके परिवार ने शामली के थानाभवन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पांडे ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि युवती के पिता और भाई ने ‘ परिवार का नाम खराब’ करने की वजह से उसे मार डाला।

उन्होंने बताया कि युवती किसी लड़के से प्यार करती थी लेकिन उसके परिवार को यह मंजूर नहीं था। युवती को खेत में लाया गया और गला घोंट कर मार डाला गया।  पांडे ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए परिवार ने तीन बेगुनाह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Related Articles

Back to top button